
विष्णु सिकरवार
आगरा। जनपद के थाना मलपुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांई खेड़ा में उस समय हड़कंप मच गया। जब युवक ने छत में लगे पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। परिवारीजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा। तो वहीं ग्राम प्रधान विजय यादव ने बताया कि,मांगेलाल ठेकेदार पुत्र भानू यादव उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बांई खेड़ा के तीन भाई और हैं। सभी भाइयों की शादी हो चुकी है। सभी भाई अलग अलग रहते हैं। रात्रि किसी ढाबे से खाना खाकर आया था और खुदकुशी कर ली, परिजन अंतेश भतीजे ने आरोप लगाते हुए बताया कि, हमारा वीरा यादव गांव का ही निवासी हैं। उससे जमीनी विवाद चल रहा है। चाचा भानु ने साढ़े नौ लाख रुपए में जमीन ली थी। नीम भी खुदवा दी थी, लेकिन ना वह पैसे वापस कर रहे हैं और ना ही जमीन दे रहे हैं। इसी सदमे में उन्होंने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी मलपुरा ईश्वर सिंह तौमर ने बताया कि,खुदकुशी का मामला संज्ञान में आया है। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।