
विष्णु सिकरवार
आगरा। थाना कागारौल क्षेत्र के गांव बघा सोनिगा में अवैध रूप से चल रहे पेट्रोल पंप के संचालक के विरुद्ध जिला आपूर्ति अधिकारी की तहरीर पर कागारौल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कागारौल के गांव बघा सोनिगा में अवैध रूप से पेट्रोल पंप संचालन की सूचना मिली थी, जिसके बाद राजीव तिवारी पेट्रोलियम अनुभाग जिला आपूर्ति आगरा, सप्लाई निरीक्षक सुनील कुमार ने कार्यवाही करते हुए माल को कब्जे में लिया है, जिसमे गुरुवार को पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।