विष्णु सिकरवार
आगरा। अछनेरा की अनाज मंडी से 14.50 टन (170) पैकेट सरसों से लदे ट्रैक्टर ट्राॅली की चोरी का पुलिस ने पर्दफाश कर दिया। अछनेरा अनाज मंडी से चोरी की इस बड़ी घटना के बाद व्यापारी आंदोलित हो गए थे। अनाज मंडी बंद कर थाने पर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई। अलगअलग टीमें विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज के आधार पर पुलिस ने अलीगढ़ तक लोकेशन ट्रेक की। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि चोरी गए ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर एक व्यक्ति फरह से अछनेरा की तरफ आ रहा. है। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर. ट्राली बरामद कर उसे गिरफ्तार. कर लिया। इंस्पेक्टर डीपी तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित,टूंडला, फिरोजाबाद के एटा रोड़ का रहने वाला प्रवीण कुमार गौतम है। उसके कब्जे से 95 हजार रुपये भी बरामद हुए। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि आइपीएल के सटटे में रुपये हारने के बाद दस लाख का कर्ज हो गया था। इसलिए उसने सरसों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी की थी। मंडी बंद होने के कारण उसने आते-जाते लोगों को सरसों बेच दी। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।