मतदान कर्मियों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु विकास भवन में मेडिकल बोर्ड का किया जायेगा गठन

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलातापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान पार्टी तैयार कर मतदान कर्मियों की डयूटी लगाते हुये संबधित विभागों को प्रेषित की जा रही है। मतदान कामिकों को पोलिंग पार्टीवार दिनाकं-27.04.2024 से दिनाकं-01.05.2024 तक द्वितीय प्रशिक्षण कार्यकम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि कुछ मतदान अधिकारियों के द्वारा अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों को इंगित करते हुयें चिकित्सीय आधार पर मतदान अधिकारी की डयूटी से मुक्त किये जाने की मांग की जायेगी, जिसके लिये उनका मेडीकल बोर्ड से परीक्षण कराया जाना अति आवश्यक है। इसलिये मेडीकल बोर्ड का गठन किया जाना है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से अपेक्षा की है कि मेडीकल बोर्ड का गठन डबल शिफट में करते हुये मेडिकल बोर्ड को निर्देशित कर दें कि दिनाक-24.04.2024 से दिनाक-30.04.2024 तक (प्रथम पाली पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक) विकास भवन में उपस्थित होकर मतदान कर्मियों का चिकित्सीय आधार पर परीक्षण करते हुयें मतदान डयूटी हेतु उपयुक्त/अनुपयुक्त की सूचना अधोहस्ताक्षरी एवं अपर प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) को अपनी आख्या प्रस्तुत करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: