बालक-बालिकाओं को मिले अच्छे अंक
विष्णु सिकरवार
आगरा। एसआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरई के हाईस्कूल के छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। संचालक मनोज पाराशर ने बताया कि कक्षा दस में जतिन राठौर कौशल कुमार हरसिल अभय प्रताप करन अमन सूरज मुस्कान कलश सपना छवि गोस्वामी ने अच्छे अंक प्राप्त किये। विद्यालय परिवार सभी छात्रों को सम्मानित करेगी। पी एस इंटर कालेज सिकंदरा के सचालक विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल में राशी शर्मा और इंटर में1 राज यादव सौमया यादव ने अच्छे अंक प्राप्त कर विधालय का गौरव बढाया।