घर में घुसकर मारपीट में तीन पुलिसकर्मी पर मुकदमा दर्ज

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। घर में घुुसकर मारपीट और धमकाने के मामले में मथुरा में तैनात पुलिसकर्मी भाइयों और मैनपुरी में तैनात सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुरामना गांव के अवतार सिंह ने बताया कि बिचपुरी, जगदीशपुरा का.सुधीर रावत पुलिस में हेड मुहर्रिर है। वह वर्तमान में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि पर तैनात है। उसका ब्याज का काम है। उसने पिछले दिनों किरावली के ही एक व्यक्ति को सात लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। कर्जदार ने उनके समक्ष रकम लौटा दी लेकिन सुधीर उससे रकम मांगता रहा। आमना सामना होने पर अवतार सिंह ने गवाही का हवाला दिया तो सुधीर उनसे खुन्नस मान बैठा। चार मार्च को घर पर थे तभी सुधीर, अपने सगे भाई रूप सिंह और साले कृपाल सिंह के साथ घर में घुस आए। उन्होंने अवतार सिंह व उनके स्वजन के साथ मारपीट की। धमकाया भी गया। इससे अवतार सिंह घायल हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्‍त से की। बताया कि सुधीर का भाई रूप सिंह और साला कृपाल सिंह दोनों पुलिसकर्मी हैं। रूप सिंह मथुरा कृष्ण जन्मभूमि और कृपाल सिंह मैनपुरी में तैनात हैं। कृपाल सिंह एचआर एस्टेट, बोदला में रहता है। पुलिस आयुक्त ने जांच कराई, जिसमें आरोपों की पुष्टि हो गई। मामले में सुधीर सिंह, रूप सिंह और कृपाल सिंह के विरुद्ध बलवा करने, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। एसीपी अछनेरा पूनम सिरोही ने बताया कि पीड़ित घटना वाले दिन का वीडियो भी प्रस्तुत किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें