विष्णु सिकरवार
आगरा। पुलिस कमिश्नर आगरा जे रविंद्र गौड ने बुधवार को थाना फतेहपुर सीकरी का अचानक से औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महिला हेल्प डेस्क,कंप्यूटर और साइबर सेल ,ई मालखाना ,पुलिसकर्मी आवास, महिला पुरुष बंदी गृह और भी रजिस्टर पर आने वाली शिकायतों को बारीकी से देखा। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ महिला हेल्प डेस्क व कंप्यूटर साइबर सेल से संतुष्ट नजर आए। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि आज रामनवमी छुट्टी का दिन था तो अचानक से सीकरी थाने पर आना हुआ और आवास समेत परिसर को देखा। सीपी ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु सीकरी बॉर्डर पर सख्ती से चेकिंग के साथ ही ग्रामीण जनता को कोई परेशानी ना हो। इस पर ध्यान रखने के भी निर्देश दिए , पुलिस आयुक्त ने सीकरी थाने के अंतर्गत अपराध व शांति व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार, एसीपी पूनम सिरोही ,थाना प्रभारी धर्मेंद्र दहिया विशेष रूप से मौजूद रहे।