राष्ट्रीय चाहर खाप पंचायत ने समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स भाइयों का किया सम्मान

 

विष्णु सिकरवार
आगरा। कागारौल के गहर्रा की प्याऊ आगरा में राष्ट्रीय चाहर खाप द्वारा कोरोना कॉल में कोरोना वैक्सीन का सबसे पहले मानव परीक्षण कराने वाले पाली निवासी कोरोना वॉरियर ऋषि जाट और बॉक्सर रामू जाट को सम्मानित किया। कोरोना वॉरियर दोनों भाइयों को केंद्र सरकार ने राष्ट्र सम्मान स्वरूप चौमा शाहपुर जयपुर आगरा मार्ग से मंडी मिर्जा खां मार्ग का नाम दोनों भाइयों के नाम से कर दिया है। दोनों भाइयों ने समाज सेवा करके एक मिसाल कायम की इसकी वजह से खाप के संयोजक डॉक्टर सुरेश चाहर ने ऋषि जाट एवं बॉक्सर रामू जाट का नाम सम्मानित करने के लिए मनोनीत कर इन्हें अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक राम अवतार पलसानिया एवं राष्ट्रीय संत हरी योगी द्वारा सम्मानित कराया गया। इन्हें वीर योद्धा रामकी चाहर की प्रतिमा एवं राष्ट्रीय किसान नेता रहे खाप के संरक्षक महेंद्र टीकेत की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। औरंगजेब की नाक में दम करने वाले आगरा चाहर बाटी के महान योद्धा ब्रजभूमि की रक्षा करने वाले रामकी चाहर की भूमि पर इन दोनों को सम्मानित कर अन्य युवाओं से इन दोनों भाई एवं वीर योद्धा रामकी चाहर के पद चिन्हो पर चलने की संत हरी योगी ने बात कही। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स भाइयों के पिता चौधरी बाबूलाल राना को भी सम्मानित किया गया एवं समस्त खाप ने कहा कि आपने अपने बच्चों में जो समाज सेवा करने की जिज्ञासा डाली है बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान बड़ी संख्या में खाप पंचायत के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: