
विष्णु सिकरवार
आगरा। लोकसभा आम चुनाव का बिगुल बज चुका है। लोकसभा सदस्य के विधानसभा तथा क्षेत्र के हिसाब से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करके चुनाव के महासंग्राम में प्रत्याशी कूद चुके हैं। मंचों से प्रत्याशी अपने विरोधियों को अपने भाषणों के माध्यम से पटकनी देने में लगे हैं एक और आम मतदाता भी देश के इस चुनाव में चौपाल नुक्कड़ों बाजारों की चाय की दुकानों पर चर्चा में व्यस्त हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन तहसील किरावली में राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश मित्तल द्वारा किया गया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर कार्यकर्ता, आम मतदाता उद्घाटन अवसर पर पहुंचा और मोदी मोदी के नारे बुलंद किए। उद्घाटन के अवसर पर काफी संख्या में मुस्लिम मतदाता भी घरों से बाहर निकल कर भाजपा को सपोर्ट करने के लिए पंडाल में पहुंचे और योगी मोदी के नारे बुलंद करते हुए दिखाई दिए। उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने कहा हम लोग दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के लिए कार्य करते हैं। हमारा कार्यालय भी दिल्ली में बना है आपके सांसद भी हमारे साथ कार्यालय में राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए देश भर के किसानों के लिए कार्य करते हैं उन्हें केंद्रीय नेतृत्व कभी अरुणाचल मणिपुर कर्नाटक केरल मध्य प्रदेश गुजरात तो कभी श्रीनगर पंजाब हरियाणा महाराष्ट्र बिहार पश्चिम बंगाल भेजता है आप सभी को खुशी होनी चाहिए कि आपका सांसद किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। आपके क्षेत्र के लिए विकास को सभी मंत्रालय में जाते-जाते रहे और सड़कों पेयजल शिक्षा केंद्र किसान केंद्र आलू किसान के लिए अनेक योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाया राजकुमार हमेशा नेतृत्व से कहते थे कि मुझे अपनी संसदीय क्षेत्र में के लोगों के बीच भी जाना है लेकिन इनको पूरे देश की आवश्यकता थी। सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जनता से अभिवादन करते हुए हाथ जोड़कर निवेदन किया कि अपने 2019 में 500000 वोटो से जीतकर मुझे दिल्ली भेजा और केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे किसने के संगठन में अहम जिम्मेदारी दी। जिस कारण आपके बीच कम समय दे सका उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. मैं प्रधानमंत्री जी से संसद के माध्यम से 500 वर्षों की समस्या को अवगत कराया। पेयजल की काफी गंभीर समस्या थी हमारी माता बहने काफी दूर दराज से मीठा पानी लेकर घर तक आती थी बच्चियों को पढ़ाई अवरुद्ध होती थी, प्रधानमंत्री जी ने मेरी आवाज को सुना ओर 400 करोड रुपए की महे योजना गंगाजल योजना को मंजूरी दी आपके क्षेत्र में निरंतर कार्य चल रहा है। छात्राओं के लिए राजकोय कन्या पॉलिटेक्निक आईटीआई किसानों के लिए आलू प्रोसेसिंग केंद्र अनुसंधान केंद्र आगरा जनपद में अनेकों सड़कों के विस्तार चौड़ीकरण की योजनाओं को मंजूरी दिलाई गई। पूरे देश के किसानों के लिए अनेक योजना किसान बीमा योजना कृषक दुर्घटना योजना सोलर पंप में सब्सिडी निशुल्क ट्यूबेल कलाईट जैसी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य किया आप उन्हें मोदी को तीसरी बार चार सो पार के नारे को पूरा करते हुए आप अपने लाल को सात लाख वोटो से जिताकर भेजने का कार्य करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।