
*कछौना, हरदोई।* कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर (हथौड़ा) के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पुत्र की संदिग्ध अवस्था में टेन्ट व्यवसायी के यहां निधन हो गया। टेन्ट व्यवसायी मृतक युवक के शव को परिजनों को बिना बताए घर पर रख आये है, शव को घर के बाहर रखकर परिजनों को बिना कोई जानकारी दिए वापस चले गए। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर (हथौड़ा) निवासी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवदयाल मौर्य का 24 वर्षीय पुत्र श्रीधर टेन्ट व्यवसायी के यहां दैनिक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वृहस्पतिवार को प्रतिदिन की भांति मृतक युवक हथौड़ा मार्ग पर लालू टेन्ट व्यवसायी के यहां कार्यक्रम करने गया था। वहां अपराह्न उसकी संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हो गई। टेन्ट व्यवसायी परिजनों को बिना बताए मृतक युवक के शव को उसके आवास पर रख आये। परिजनों को मृत्यु होने के कारण की सूचना नहीं दी। वहीं साथी मजदूरों के अनुसार युवक की मृत्यु करंट लगने से हुई है। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने आरोपी टेन्ट व्यवसायी के खिलाफ कोतवाली कछौना में सूचना दी। कछौना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक की मासूम दो वर्ष की बिटिया के सर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी रो-रो कर बदहवास है।