जिला सूचना कार्यालय सीतापुर में मददगार पद पर कार्यरत श्री राजपाल मौर्य दिनांक-31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो गये

 

सीतापुर
जिला सूचना कार्यालय सीतापुर में मददगार पद पर कार्यरत श्री राजपाल मौर्य दिनांक-31 मार्च 2024 को सेवानिवृत्त हो गये। उन्होंने जिला सूचना कार्यालय में 42 साल रहकर पूरी निष्ठा और लगन से अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर ली।  इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी लाल कमल ने बधाई देते हुए कहा कि श्री राजपाल मौर्य जी के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला, आज के दौर में नौकरियां आसान नहीं रही है, जहां तक मैंने देखा है कि श्री राजपाल मौर्य जी की नौकरी का कार्यालय निर्विवाद रहा है।श्री लाल कमल जिला सूचना अधिकारी ने श्री मौर्य के प्रति अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि रिटायरमेंट किसी भी शख्स के जीवन में एक महत्वपूर्ण घटना है जो कई तरह से खास हो सकता है। यह एक समय है जब लोग अपने करियर से सेवानिवृत्त हो जाते हैं और अपने जीवन के अगले स्टेज में दाखिल हो जाते हैं। यह ऐसा समय हो सकता है जब लोग अपने जीवन में आराम के लिए समय निकाल सकते हैं, नए शौक और रुचियों का पता लगा सकते हैं, या अपने परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिता सकते हैं।
कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों एवं पत्रकार बन्धुओं ने श्री मौर्य जी को विदाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी प्रशांत अवस्थी, लेखाकार प्रशान्त कुमार, प्रचार सहायक अभिषेक कुमार मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर प्रिंस सक्सेना, अनुसेवक कुलदीप कुमार, अनुसेवक आदर्श तिवारी ,राजपाल मौर्य जी के छोटे पुत्र श्री दीपक कुमार मौर्य  व पुत्रवधू श्रीमती सृष्टि मौर्य, पौत्री उमिका मौर्य सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: