
विष्णु सिकरवार
आगरा। अखिल भारतीय लोधी महासभा ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी का 166वां बलिदान दिवस अवन्तिबाई चौक प्रताप पुरा आगरा में मनाया,लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह लोधी ने भारत सरकार से बीस मार्च के दिन को अवकाश घोषित करने की मांग की। लोधी युवा महासभा के प्रदेश महामंत्री हरिओम लोधी ने कहा वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी का जन्म 16 अगस्त 1831 को मनकेहणी के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था, 20 मार्च 1858 को इस वीरांगना ने रानी दुर्गावती का अनुकरण करते हुए युद्ध लड़ते हुए अपने आप को चारों तरफ से घिरता देख स्वयं तलवार भोंक कर देश के लिए बलिदान दे दिया। वही फतेहपुर सीकरी सांसद द्वारा लोधी समाज को मरहम लगाने का काम किया। समाज का हमेशा से भाजपा को जिताने में सबसे ज्यादा योगदान रहा है पूर्व मुख्य मंत्री बाबू जी कल्याण सिंह ने पार्टी को खून पशीने से सिचा है अयोध्या में राम मंदिर का बनना बाबू जी की ही देन है और कहा आचार सहिंता हटने के बाद देश में मोदी जी की सरकार आती है तो हमारे द्वारा आगरा में बाबू जी कल्याण सिंह की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा। इसके लिए में बचन वद्य हूं मुख्य रूप से उपस्थित सांसद राजकुमार चाहर,एम एल सी विजय शिवहरे, विधायक जी एस धर्मेश, नारायण सिंह बाबू जी,छीतर सिंह,प्रकाश राजपूत, एड राकेश लोधी,बबलू लोधी, गुलाब सिंह लोधी, निहाल सिंह भोले, लालसिंह लोधी, डॉ सुनील राजपूत, पीतम सिंह लोधी, गोधन सिंह लोधी, मोहन सिंह लोधी,डॉ मुकेश राजपूत, अभिषेक लोधी, महाराज सिंह राजपूत, तेजवीर लोधी, मिश्रीलाल राजपूत,विजय सिंह लोधी,अर्जुन सिंह लोधी, अनेक सिंह वर्मा, क़े पी सिंह,राजन सिंह, चन्दन सिंह राजपूत,योगेश, विनोद प्रधान, हरिमोहन प्रधान,डॉ भरत सिंह, ज्ञान सिंह, रामविलास,धर्मेंद्र लोधी, मनीष लोधी हरिकिशन लोधी, आर क़े राजपूत,देवेंद्र लोधी रविंद्र लोधी, वीरेंद्र लोधी, दिनेश लोधी, दामोदर लोधी, रवि लोधी,इत्यादि समाज के सभी गणमान्य उपस्थित रहे।