
विष्णु सिकरवार
आगरा। शिव पैलेस पर तीस मार्च से प्रारंभ हो रही श्रीमद् भागवत कथा के आमंत्रण पत्र का विमोचन श्रीमान महेंद्र सिंह चाहर रेलवे से सेवा निवृत अधिकारी द्वारा किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन तीस मार्च से छः अप्रैल तक किया जाएगा। कथा व्रंदावन की पूज्य देवी माहेश्वरी श्रीजी के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से सायं छः बजे तक होगी।
आगरा कथा समिति संयोजक मुकेश नेचुरल ने बताया कि 29 मार्च को कथा स्थल पर ही मेंहदी कार्यक्रम रखा हैं और तीन मार्च को विशाल कलश यात्रा सुबह आठ बजे से हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर पश्चिमपुरी चौराहे से ,काली माता मंदिर होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी। कलश यात्रा में 1100 बहनें शामिल होंगी।
कथा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं वर्तमान पीढ़ी का ज्ञानवर्धन करना ,एवं आयोजित की कथा के साथ साथ विभिन्न प्रसंगों पर आधारित लीलाओं का मंचन कलाकारों द्वारा किया जायेगा।
आमत्रण पत्र विमोचन में गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में हुआ इस अवसर पर अजय गोयल,प्रकाश जी,कालीचरण गोयल,लक्ष्मी नारायण मित्तल, सीमा सिंह,राजेश खुराना, मुकेश नेचुरल,करण गर्ग, मनीष, लक्ष्मण चौधरी, अजेंद्र चौहान,किशोर तिवारी ,सीमा सिंह ,प्रतिभा जिंदल,दीपक तोमर एडवोकेट आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।