दिल्ली में कोरोना से राहत, अब मास्क पर नहीं देना होगा जुर्माना

दिल्ली (Delhi News) में कोरोना (Covid-19) की स्थिति और टिकाकरण के रिव्यू के लिए DDMA की बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दिल्ली में मास्क नहीं लगाने या पहनने पर लगने वाले 500 रुपए के जुर्माने को खत्म करने पर सहमति बनी है.कोरोना के मामलों में कमी

 

दरअसल दिल्ली में लगातार कोरोना (Covid-19) के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. इसके हिसाब से लगातार कोरोना से संबंधित पाबंदियां भी हटाई जा रही हैं. गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में कोरोना और टीकाकरण की स्थिति का मुल्यांकन करने के लिए DDMA की ऑनलाइन 35 वीं बैठक की गई. DDMA की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री कैलाश गहलोत, मुख्य सचिव और डॉ. रणदीप गुलेरिया समेत कई विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.

 

जुर्माने को खत्म करने पर चर्चा

 

सूत्रों के मुताबिक DDMA की बैठक में दिल्ली में मास्क नहीं लगाने या पहनने पर लगने वाले 500 रुपए के जुर्माने को खत्म करने पर चर्चा हुई और सहमति बनी. हालांकि अभी इसपर अधिकारिक आदेश आना बाकी है. आपको बता दें कि दिल्ली में पहले बिना मास्क वालों के लिए 2000 रुपए के जुर्माने का प्राविधान था, लेकिन दिल्ली में कोरोना के मामलों के नियंत्रण में आने के बाद जुर्माने की राशि को कम करके 500 रुपए कर दिया गया था. अब इसे भी जल्दी हटाया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: