
बद्लापुर / जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दुबे नैमिष टुंडे
अंकित कुमार ने बद्लापुर तहसील में एस डी एम का कार्य भार ग्रहण कर लिया है। ज्ञातब्य हो कि पूर्व एस डी एम अर्चना ओझा
का स्थान्तरण जौनपुर के लिए हो गया।
उन्होंने ने बताया की शासन मंशा मुताबिक आम जनता को कार्यो के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरती जाएगी,
इसके अतिरिक्त तहसील सभागर में आयोजित अधिवक्ता संघ बैठक में नव आगुन्तक एस डी एम अंकित कुमार ने उपस्थित होकर समस्त अधिवक्ता और अधिकारी एंव कर्मचारी संवाद में एक दूसरे से परिचय से अवगत हुए।
इस अवसर पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायाब तहसीदार बृजेन्द्र प्रताप सिंह, नयाब नाजिर हमीद अहमद , अधिवक्ता संघ बद्लापुर अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, महामंत्री विष्णु दत्त शुक्ल, के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक तिवारी, अधिवक्ता श्री प्रकाश पांडेय, उमेश त्रिपाठी, राज देव यादव, लालता प्रसाद, मुन्नालाल यादव,राय अवीन्द्र प्रताप सिंह, ब्रह्म प्रकाश, लक्ष्मी शंकर , धीरेंद्र सिंह पीटर, अवधेश तिवारी मेवा लाल ,राज कुमार सहित अन्य रहे।