नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर। (अनुज कुमार जैन)।
संत रविदास जयन्ती के अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ हरीश चंद्रा ने संत शिरोमणि गुरु रविदास की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा के दिन संत रविदास जयंती मनाई जाती है | संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे वह भक्तिकालीन संत और समाज सुधारक थे |
प्रबंधक डॉ विनीता चंद्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परम ज्ञानी संत शिरोमणि सामाजिक परिवर्तन के महानायक संत रविदास महाराज अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले एक महान योगी थे| उनका कहना था कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म के कारण होता है|
चेयरमैन डॉ हरिश चंद्रा ने बताया कि अपने विचारों से संपूर्ण जगत में सामाजिक एकता व समरसता का संदेश देने वाले सामाजिक परिवर्तन के महानायक संत रविदास जी महाराज जी ने कहा था” मन चंगा तो कठौती में गंगा” | उनका कहना था कि हीरे से बहुमूल्य हरि हैँ उनको छोड़कर अन्य वस्तुओं की आशा करने वाले को कभी शांति नहीं मिलती है|
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार, वरिष्ठ ट्रस्ट सदस्य राजेंद्र कौल, वरिष्ठ ट्रस्टी राजेश कुमार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नरेश चंद्र,
प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, एनसीसी प्रभारी एवं चीफ प्रॉक्टर दुर्गेश कुमार, सेठ रामगुलाम डिग्री कॉलेज प्रभारी सुनीता देवी, सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद आईटीआई के प्रभारी शुभम कुमार,सीनियर क्लासेस के प्रभारी उमेश चंद्र, रीता चिकित्सा सेवा केंद्र, मनोज छात्र कल्याण अकादमी, वेदांता मोशन्स पिक्चर्स एंड एडवरटाइजिंग के प्रभारी, समस्त छात्र/ छात्राएं अभिभावक एवं अध्यापक/ अध्यापिकायें उपस्थित रहे|