
लालच ऐसा की पिता को भी नही बख्शा, उतार दिया मौत के घाट,
नैमिष टुडे
महमूदाबाद-सीतापुर।(अनुज कुमार जैन) स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम शायपुर अगैया में एक दुखद घटना घट गई, यहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपने सगे पिता को जमीन के लालच में आकर मौत के घाट उतार दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक महमूदाबाद शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम शायपुर अगैया निवासी अवध राम उम्र 65 वर्ष के बेटे राम जीवन ने सुबह लगभग 9:00 बजे अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि अवध राम की पत्नी का देहांत 15 दिन पहले ही हुआ था और उसकी पत्नी का आज तेरहवी संस्कार था, मृतक अवध राम के पास लगभग 18 बीघा जमीन भी थी, उसी को लेकर रामजीवन से उसका विवाद होता रहता था जबकि पिता अवध राम रामजीवन के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध होकर अपनी सारी जमीन विवाहित पुत्री नीतू के नाम वरासत कर देना चाहता था। बताया जाता है कि वरासत हो जाने की आशंका हो जाने पर उसके बेटे रामजीवन ने आग बबूला होकर उसकी हत्या कर दी और उसने धारदार हथियार से हमला करके अपने पिता के सर को ही धड़ से अलग कर दिया, घटना कारित करने के पश्चात वह घर से पत्नी व बच्चों को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया की हत्या का मामला है हत्या के पीछे जमीनी विवाद की बात पुलिस ने बताई है। हत्या के इस मामले में मृतक की पुत्री दमदापुर निवासिनी नीतू ने पुलिस को भाई व भाभी को नामजद करते हुए तहरीर दी है।
*इनसेट*
अवध राम की हत्या उनके बेटे राम जीवन ने धारदार हथियार से कर दी है, मृतक की पत्नी की 15 दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी, पिता के पास 18 बीघे खेत है, लड़के को शक था कि पिता अपना खेत लड़की को न दे दे, हत्याभियुक्त को गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ——— पुलिस क्षेत्राधिकारी, महमूदाबाद