सोनू निगम के 23 फरवरी को होने वाली समवय 2024 के कार्यक्रम को लेकर सरगर्मी बढ़ी*

 

*सहारनपुर उत्तर प्रदेश*

सीआईएस की मैनेजमेंट कमेटी की सक्रियता और लोगो के प्रश्नों के जवाब मिलने के पश्चात अब फिर से एक बार वीवीआईपी पास और डायमंड, प्लेटिनम, डायमंड और गोल्ड टिकटो की मची मारामारी, बतादे अचानक से हुई कार्यक्रम के टिकटो की इस बिक्री से जहां आयोजको के चेहरे खिल गए है वही अब स्टैंडिंग और पिछली सीट के टिकटो में डिस्काउंट भी इसका एक मुख्य कारण माना जा रहा है यदि बात करे तो जो व्यक्ति कल तक इन टिकटो को लेकर उहापोह की स्तिथि में बताये जाते थे अचानक से समन्वय 2024 की और आकर्षित हुए, इसको लेकर बताया जा रहा है चूंकि कार्यक्रम 23 फरवरी का होने के कारण आगमी रविवार का अवकाश और एक वर्ष बाद किसी आयोजन का होना है इसी को लेकर अचानक से इस कार्यक्रम की मांग स्वरूप टिकटो की बिक्री हुई है, आलोचनाओ के भंवर से निकल कर टीम सीआईएस की कोशिश अब आखिर रंग लाती नज़र आ रही है। सबसे विशेष बात कार्यक्रम समन्वय 2024 के अब मुख्य रूप से कॉसमॉस ग्रीन कॉलोनी के मुख्य प्रमोटर्स प्रणव मित्तल द्वारा भी कार्यक्रम में अपनी स्वीकार्यता दी गयी है, वही कई व्यापारी, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का संचालन चूंकि काफी समय बाद हो रहा है ऐसे में कुछ कमियों को नजरअंदाज भी किया जा सकता है, प्रमुख उद्योगपति विश्वजीत सिंह पुंडीर, स्काईलार्क होटल के प्रबन्ध निदेशक रमन दीप सिंह लक्की और प्रमुख चिकित्सको के अनुसार कार्यक्रम को यदि सम्पूर्ण नियमो के परिपेक्ष्य में देखे तो कुछ न कुछ कमियां रहती है, परन्तु कार्यक्रम करने वाले आयोजक की भावनाएं और उसका समर्पण ही किसी कार्यक्रम की सफलता की कुंजी भी होती है, अब चूंकि कार्यक्रम की व्यवस्था अपने अंतिम चरण में है और सभी श्रेणी के टिकटो की बिक्री लगभग सम्पूर्ण होने को है, ऐसे में संस्था अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी का समन्वय 2024 कार्यक्रम के लिए विशेष और विनम्र निवेदन है की आशाओं और विश्वास की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए जिस मुकाम पर हमारा प्रयास पहुंचा है उसकी सफलता कार्यक्रम के दौरान उपस्तिथ लोगो की जनभागीदारी से होगी, क्योकि हमारा उद्देध्य सहारनपुर की जनता के लिये कुछ अच्छा करना है, जिससे सीआईएस का यह प्रयास अन्य प्रदेशों में भी सहारनपुर को एक अग्रणी पायदान पर देख सके, यही वह विश्वास है जिसके कारण हम पुनः इस कार्यक्रम के लिए अग्रसर हुए और भविष्य में भी प्रयास रहेगा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो की यह श्रृंखला यू ही सदैव आगे संचालित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: