नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर ।स्काउट पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होता है यह बात पार्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल कसमंडा में स्काउट और गाइड को संबोधित करते हुए बेसिक स्काउट मास्टर सत्य प्रकाश सिंह ने कही।उन्होंने कहा कि नियमित पक्षियों के लिए दाना व पानी की व्यवस्था करे स्काउट और गाइड के एक नियम के 9 भागों को समझाते हुए कहा स्काउट और गाइड विश्वसनीय वफादार सबका मित्र और विनम्र होता है पशु पक्षियों का मित्र और प्रकृति प्रेमी होने के साथ-साथ अनुशासन सील और सार्वजनिक समितियां की रक्षा करने में सहायता करता है। साहसी व मितव्ययी होने के साथ-साथ मन वचन और कर्म से शुद्ध होता है। उन्होंने सभी स्काउट और गाइड से कहा की आप भी लोग सेवाभावी बने और शिक्षा के साथ-साथ उपरोक्त बिंदुओं पर अपने जीवन में अमल करें प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने स्काउट और गाइड को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेंद्र प्रताप सिंह ,वरिष्ठ शिक्षक विनय पाल सिंह, शिक्षक एवं बेसिक स्काउट मास्टर सत्य प्रकाश सिंह ,रवि प्रकाश सिंह, गिरिराज यादव ,अंकित सिंह सहित विद्यालय के स्काउट और गाइड व छात्र उपस्थित रहे।