
सिख-मुस्लिम द्वारा राम भक्तों की सेवा के प्रति जुनून को देखकर संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने दांतों तले उंगली दबा ली और जय श्री राम,जय श्री राम,एक ही नारा- एक ही नाम जय श्री राम
प्रयागराज/ गंगा-जमुनी तहजीब व धर्मनिरपेक्ष की मिसाल पेश करते हुए कर्नाटक से भगवान श्रीराम के दीवाने राम भक्त जो अयोध्या पैदल चलकर जाने वाले 27 दिनों की पैदल यात्रा कर कर्नाटक से पैदल ही प्रयागराज पहुंचने पर दिव्य-भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह और एजाजउद्दीन ने संगम के लेटे हनुमान मंदिर के पास कर्नाटक से पैदल चलकर आए दोनों रामभक्तों का अपने हाथों की हथेलियां से बारी बारी से पांव-पैर दबाते जिससे उनकी थकान कम हो सके की सेवा कर मिसाल पेश की साथ ही फूलमालाओं,पुष्पवर्षा मिष्ठान खिलाकर भव्य-दिव्य स्वागत किया। तत्पश्चात संगम में डुबकी लगाने के बाद संगम के लेटे हनुमान जी का दर्शन पूजन कर अपने आगे के पड़ाव अयोध्या की ओर निकल पड़े,ऐसे मतवाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्तों के अंदर का विश्वास ही था जो अयोध्या धाम जाने के लिए घर से निकले रामभक्त 27 दिनों बाद कर्नाटक से पैदल प्रयागराज पहुंचे।कीडगंज राम जानकी मंदिर के पास, एडीसी चौराहा पर लोगों ने भव्य स्वागत किया। चाय की दुकान चलाने वाले अतुल यादव ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कर्नाटक से पैदल चलकर आए दोनों रामभक्तों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।
कर्नाटक से अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर के दर्शन को निकले दो राम भक्तों की प्रयागराज संगम पहुंचने पर सिख-मुस्लिम द्वारा राम भक्तों की सेवा के प्रति जुनून को देखकर संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने दांतों तले उंगली दबा ली और जय श्री राम,जय श्री राम,एक ही नारा- एक ही नाम जय श्री राम।