
सांडा(सीतापुर) सोमवार को विकास खण्ड सकरन की ग्राम पंचायत पचदेवरा पंचायत भवन के परिसर में में सीतापुर आंख अस्पताल के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन क्षेत्रीय आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं ग्राम प्रधान पंकज वर्मा के सहयोग से कराया गया। शिविर में आंख ऑपरेशन के लिए 130 मरीजों को सीतापुर ले जाया गया व 330 मरीजों का सामान्य परीक्षण कर औषधि इत्यादि प्रदान की गई।आयोजकों में क्षेत्रीय आंगनबाडी कार्यकत्रियों में पुष्पा शुक्ला, नीता वर्मा,हेमलता सिंह,पूनम सैनी सहित समाजसेवी सुशील शुक्ला व ग्रामवासी सहजराम,गुलशन वर्मा,इंद्रपाल सिंह,सुमित वर्मा,लेखराम वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही।