
महमूदाबाद, सीतापुर
मूर्तियों को विधि-विधान से हुआ पूजन
मां संकटा देवी धाम में चल रहे श्री शतचंडी महायज्ञ के अष्टम दिवस यज्ञाचार्य पंडित अखिलेश चंद्र शास्त्री सहित अन्य आचार्यों ने पूर्व आवाहित देवताओं का पूजन अभिषेक तथा मां पार्वती, वास्तु मंडल व देवताओं का सहस्रार्चन, सर्वतोभद्र व श्री दुर्गा सप्तसती के मंत्रों द्वारा हवन पूजन सम्पन्न होने के साथ आदिशक्ति मां संकटा मइया का महाभिषेक व भव्य श्रृंगार सम्पन्न हुआ। नवनिर्मित मंदिरों में स्थापित होने वाली देव प्रतिमाओं को शनिवार को विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शर्कराधिवास, घृताधिवास व औषाध्याधिवास कराया गया। सोमवार को पूजन-अर्चन के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। श्री शतचंडी महायज्ञ में किरन वाजपेयी, आंजनेय आशीष वाजपेयी, ऋतुजा वाजपेयी आरजे वर्मा, सुशीला वर्मा, शशांक वर्मा, शिवानी वर्मा, चंद्रकांत रस्तोगी, रिचा रस्तोगी, शशिकांत रस्तोगी, सोनम रस्तोगी, पीयूष वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रवीण अग्रवाल, सारिका अग्रवाल ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया।