*अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत बालामऊ जंक्शन का होगा कायाकल्प*

 

*कछौना, हरदोई।* अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बालामऊ जंक्शन का नया स्टेशन भवन का निर्माण आधुनिक सुविधाओं से बनने की कवायत शुरू हो गई है। जिसका शिलान्यास 18 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल किया जाएगा। जिसकी तैयारी हेतु रेलवे प्रशासन ने युद्ध स्तर पर करनी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह रेलवे स्टेशन भवन आबादी क्षेत्र दक्षिण दिशा में निर्माण कराया जा रहा है। मुख्य भवन प्रवेश द्वार नगर पंचायत कछौना पतसेनी की दक्षिण दिशा में रहेगा। प्रवेश द्वार का बेहतरीन लुक दिया जाएगा। इसके लिए रेल प्रशासन द्वारा 25 करोड़ की धनराशि जारी की गई। यात्रियों को सुरक्षित बेहतर यात्रा के लिए आधुनिक सुविधाएं, सामुदायिक शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए शौचालय, फुट ओवर ब्रिज, सीसीटीवी कैमरा से लैस, शुद्ध पेयजल, आधुनिक पुस्तकालय, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अच्छा अस्पताल, सुरक्षा हेतु जीआरपी, आरपीएफ भवनों का कायाकल्प, उच्च क्वालिटी की वाई-फाई सुविधा, विश्राम कक्ष, प्रतीक्षालय, बैठने के लिए बेंचे, कुर्सियां, गुणवत्ता पर कैंटीन आदि सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।पुराने आवासीय भवनों को तोड़कर कर पार्किंग, वाहन स्टैंड की व्यवस्था की जा रही है। यात्री सुविधाओं के लिए विकसित किया जा रहा है। रविवार को वाणिज्य निरीक्षक अंबुज मिश्रा ने निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। यह आदर्श रेलवे स्टेशन अब मॉडल स्टेशन बनेगा। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण अंग्रेजों के कार्यकाल में वर्ष 1874 में किया गया था। इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। आवागमन सुगम होगा। क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है। 150 वर्ष बाद बालामऊ जंक्शन को नई पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें