जंघई- प्रतापगढ़ रेल दोहरीकरण : गुणवत्तापरक कराएं रेल दोहरीकरण का काम*

*जंघई- प्रतापगढ़ रेल दोहरीकरण : गुणवत्तापरक कराएं रेल दोहरीकरण का काम*

बजट मिलते ही मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ जंक्शन-जंघई रेल दोहरीकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। जांच करने के लिए शनिवार दोपहर सीएओसी एसके सापरा स्पेशल यान से मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ जंक्शन पहुंचे। 10 मिनट बाद वह पृथ्वीगंज रवाना हो गए। पृथ्वीगंज, मां बाराही, गौरा और बादशाहपुर स्टेशन का निरीक्षण कर जंघई निकल गए। कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों से गुणवत्ता परक कार्य करने को कहा। खामियां मिलने पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगाई। यहां करीब आधे घंटे तक रुके रहे। गौरा और बादशाहपुर स्टेशन का निरीक्षण करते हुए स्पेशल यान से जंघई चले गए।

रेलवे बोर्ड की ओर से 2024-25 के अंतरिम बजट में प्रतापगढ़ से जंघई के बीच ट्रैक दोहरीकरण के साथ रेलवे स्टेशन के विस्तार के लिए 1100 कराेड़ का बजट मिला है। इनमें से 239.56 करोड़ अवमुक्त हो गए हैं। बजट मिलने के बाद इंजीनियरिंग विभाग के सीएओसी (चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कंस्ट्रक्शन) एसके सापरा टीम के साथ शनिवार दोपहर 2.17 बजे मां बेल्हादेवी जंक्शन पहुंचे। उन्होंने यहां कर्मचारियों से बातचीत की। फिर पृथ्वीगंज के लिए रवाना हो गए। पृथ्वीगंज स्टेशन का निरीक्षण कर ट्रैक दोहरीकरण का विंडो निरीक्षण करते हुए तीन बजे मां बाराही देवी दादूपुर स्टेशन पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें