नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर थाना कमलापुर क्षेत्र के बरई जलालपुर मछरेहटा मार्ग पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक UP 75 M 4426 की चपेट में आ जाने से फजर अली पुत्र बुद्धा उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी जाजपुर की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची कमलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा है जलालपुर मछरेहटा मार्ग पर सानू डेरी के पास ओवरलोड गन्ना भरे ट्रक ने साइकिल सवार को ओवरटेक किया जिससे साइकिल अनियंत्रित हो गई ट्रक ने पीछे से साइकिल को रौद् दिया जिससे साइकिल चालक की कुचल कर मौके पर ही मौत हो गई हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा होने लगी जैसे ही यह जानकारी थाना कमलापुर प्रभारी कृष्ण बली सिंह को मिली तो वह आनन फानन में अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक फजर अली पुत्र बुद्ध उम्र लगभग 58 वर्ष निवासी जाजपुर को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है आगे की जांच की जा रही है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।