
नैमिष टुडे-अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद-सीतापुर।
मंगलवार को स्थानीय कोतवाली महमूदाबाद के मोहल्ला शेरापुर मोड़ के पास सड़क के किनारे एक लावारिस अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में अर्धनग्न व्यक्ति राहगीरों को पड़ा दिखाई दिया। इसकी सूचना किसी द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अधेड़ व्यक्ति को सीएचसी लाया गया, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
इस संदर्भ में कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार की शाम राहगीरों द्वारा सूचना मिली थी कि एक अधेड़ व्यक्ति अर्धनग्न स्थिति में शेरापुर मोड़ के पास सड़क किनारे लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसको सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। पुलिस द्वारा शव की पहचान करने का प्रयास किया गया। लेकिन शिनाख्त न हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए ज़िला मुख्यालय भेज दिया है।