रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाबा घुइसरनाथ धाम में होंगे धार्मिक कार्यक्रम, तैयारियां जोरों पर

 

बाबा धाम में भव्य श्रृंगार आरती के साथ मनाया जाएगा रामोत्सव

दोपहर ग्यारह बजे से एक बजे तक जलाभिषेक रहेगा वर्जित

घुइसरनाथ धाम/ प्रतापगढ। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बाबा धाम में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आध्यात्मिक व पौराणिक स्थली में रामोत्सव को लेकर तैयारियां व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गई हैं।रामोत्सव की तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं व मन्दिर प्रशासन में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 जनवरी को मन्दिर परिसर सजावट व श्रृंगार से सुशोभित नजर आएंगे।मन्दिर के महंत मयंक भाल गिरि के मुताबिक सुबह से सुंदरकांड का पाठ, भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु भक्तों तथा विद्वानों द्वारा मन्त्रोचारण से अंचल भक्तिमय नजर आयेगा। महंत मयंक भाल गिरि ने बताया कि 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन गर्भ गृह में दोपहर ग्यारह बजे से एक बजे तक दर्शन पूजन व जलाभिषेक वर्जित रहेगा। वहीं श्रद्धालु भक्तों व मन्दिर प्रशासन पूरी आस्था व श्रद्धा से रामोत्सव को धूमधाम से मनाएगा। आगे महंत मयंक भाल गिरि जी ने बताया कि बाबा भोले की भव्य अलौकिक श्रृंगार महाआरती होगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा और शाम को 11000 दीप प्रज्वलित किए जायेंगे तो वहीं क्षेत्रीय जनमानस के लोग बाबा धाम में रामोत्सव में सम्मिलित होने के लिए उत्सुक देखे सुने जा रहें हैं। क्षेत्रीय भक्तगणों का कहना है कि भोले की नगरी में ही रामोत्सव मनाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है इससे बढकर हम सभी के लिए कुछ नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: