*जनपद मिर्जापुर विंध्याचल सुरक्षा व्यवस्था के साथ नव वर्ष के एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालुओं को सुचारू रूप ढंग से दर्शन पूजा श्री मां विंध्यवासिनी जी का मिलता रहे इसके लिए ड्यूटी पर पुलिस के नौजवान कटिबद्धता के साथ मंदिर परिक्षेत्र में हर वक्त तैनात रहेंगे*
*दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का कष्ट नहीं होने दिया जाएगा श्री मां विंध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध===मंदिर प्रभारी श्रीकांत पांडे*
*पूर्व में रहे मंदिर प्रभारी व वर्तमान में थाना प्रभारी जिगना सी पी पांडे नव वर्ष से पहले विंध्याचल श्री मां विंध्यवासिनी धाम परिक्षेत्र में पहुंच कर प्रभारी श्रीकांत पांडे जी के साथ मंदिर ड्यूटी पॉइंट व सुरक्षा पर चर्चा कर भीड़ मेल नियंत्रण पर अपने अनुभव को सांझा कर अपने विभाग का सहयोग कर देखे जा रहे थे*
*सर्व समाज के साथ ही श्री विंध्य पंडा समाज के सम्मानित तीर्थ पुरोहितों से सहयोग की उम्मीद रखते हुए मंदिर प्रभारी श्रीकांत पांडे जी ने पत्रकारों से वार्ता कर कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था व मेल नियंत्रण पर मेरा संपूर्ण रूप से ध्यान दृष्टि आकर्षित रहेगा आने वाले श्रद्धालु भक्तगण भी लाइन की कतार में लगकर ही माता का दर्शन करें माता के दर्शन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने दिया जाएगा।