सीतापुर मे मा0 प्रभारी मंत्री ने हर घर जल मिशन के अन्तर्गत कार्यों की स्थिति की जानकारी हर करते हुये स्थलीय निरीक्षण किया।

सीतापुर मे मा0 प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह जी ने आज ब्लॉक परेसंडी के ग्राम पट्टी सेवई, बसन्तपुरवा एवं रखौना के मजरा हरीबक्शपुर में हर घर जल मिशन के अन्तर्गत कार्यों की स्थिति की जानकारी हर करते हुये स्थलीय निरीक्षण किया। मा0 प्रभारी मंत्री जी ने घरों में किये गये पानी कनेक्शन की स्थिति को देखा एवं ग्रामीणों से वार्ता कर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों को हरहाल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाये, यही सरकार की मंशा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही की जायेगी तथा निर्देशित किया कि जहां पर पाईप लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है, वह जल्द से जल्द ठीक करा दी जाये ताकि किसी भी तरह पानी की बर्बादी न हो और पानी स्वच्छ रहे।
*मा0 प्रभारी मंत्री जी ने पट्टी सेवई का किया औचक निरीक्षण*
मा0 प्रभारी मंत्री जी पट्टी सेवई में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पानी की टंकी के ट्यूबेल को देखा। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां मिली, उन्हें ठीक कराने के निर्देश मा0 प्रभारी मंत्री जी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को दिये। मा0 मंत्री जी के प्रश्नों का उत्तर देने में लड़खड़ाते रहे अधिशासी अभियन्ता जल निगम। सवालों के जवाब स्पष्ट न होने पर मा0 मंत्री जी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये कड़े निर्देश दिये कि योजना का लाभ ग्रामीणों को समय सीमा के अन्दर पहुंचानें का कार्य करें। मा0 मंत्री जी ने जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के घरों तक जा पहुंचे एवं लाभार्थियों से वार्ता भी की। शाहआलमपुर के निवासी रामचन्द्र से पूछा कि पानी रोज आता है, जवाब मिला कि पानी तीन टाईम आता है। वहीं रिंकी ने बताया कि पानी आता तो है परन्तु रूक-रूक कर आता है। सुषमा पत्नी दिलीप ने बताया कि दिन में तीन बार पानी आता है। जानकी पत्नी रामलखन ने बताया कि दिन में दो बार पानी आता है। वहीं लाभार्थी अंजनी ने बताया कि आज दो दिनों के बाद पानी आया है। जल जीवन मिशन के अधिकारियों ने मा0 मंत्री जी को समझाने की कोशिश किया तो मा0 मंत्री जी ने कहा कि मुझे कहानी न बताओ। चोक टोटी को दुरूस्त कर नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करो। मा0 मंत्री जी जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट को लेकर अगले गांव रखौना का मजरा हरीबक्शपुर का भी औचक निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी ने हरीबक्शपुर के लाभार्थी श्रीदेवी व विजय कुमार त्रिवेदी के घर जाकर टोटियों को देखा एवं उनसे वार्ता भी की।
तत्पश्चात मा0 प्रभारी मंत्री जी ने मदनापुर गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं एवं पशुओं को गुड़ भी खिलाया। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि गौशाला में साफ-सफाई व हरे चारे की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। गौशाला की साफ-सफाई व व्यवस्था से संतुष्ट न होने पर मा0 मंत्री जी ने उपजिलाधिकारी लहरपुर को निर्देश दिया कि नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करती रहें। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी से पूछा कि कितना पैसा भरण-पोषण पर खत्म हुआ एवं कितना पैसा मिला। मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि गौशाला की साफ-सफाई के साथ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान मा0 सांसद सीतापुर राजेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला, पूर्व विधायक लहरपुर सुनील वर्मा, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी लहरपुर रखी वर्मा, अधिशासी अभियन्ता जल निगम सुरेन्द्र पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें