अज्ञात वाहन की टक्कर से 03 की मौके पर ही मौत

 

नैमिष टुडे
संवाददाता

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली क्षेत्र के बिसवां मार्ग पर रविवार देर रात्रि करीब 10 बजे ग्राम रूढा भवनाथपुर के निकट एक बाइक पर सवार 3 नवयुवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।रात्रि का लाभ लेकर वाहन मौके से फरार हो गया। ज्ञात हो कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर सादात निवासी आजाद पुत्र मो0 रफीक 18 वर्ष, रियाजुद्दीन पुत्र अलामुद्दीन 25 वर्ष, सुहेल पुत्र छोटू 19 वर्ष एक बाइक से सवार होकर ग्राम शेखवापुर से घर वापस आ रहे थे तभी मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दुर्घटना स्थल पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी परिजनों को दी तथा तीनों शवो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। कोतवाली पुलिस ने शवों को पीएम के लिए भेजा और टक्कर मारने वाले वाहन की आसपास मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों में तलाश शुरू कर दी । 25 दिसंबर की शाम तीनों सगे चचेरे भाइयों के शव जब उनके पैतृक गांव खानपुर सादात पहुंचे तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। तीनों के शव जब एक साथ दफन होने के लिए चले तो वहां मौजूद हजारों लोगों ने अपनी नम आंखों से उन्हें विदाई दी। वहीं इस दुखद घड़ी पर परिवार जनों को ढांढस बंधाने पहुंचे एमएलसी जासमीर अंसारी ने कब्रिस्तान ले जाते समय शवों को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। उन्होंने कहा कि वह अहैतुक सहायता सरकार से दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे और इस दुख की घड़ी में वह परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें