कार्यक्रम टिकरा में मनाया गया पांच जोड़ों के घर वापसी करके हवन कर और रीति रिवाज से घर वापसी कराई गई तथा प्रान्त संगठन मंत्री आदरणीय *राजेश जी भाई साहब*, प्रांत सह धर्माचार्य आदरणीय *विपुल जी भाई साहब* अपना आशीर्वाद दिया तथा अंगवस्त्र भेंट कर खुशी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। तथा कार्यक्रम जिला सुरक्षा प्रमुख नरेंद्र कुमार जी की देख-रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिसमें मुख्य रूप से जिला संयोजक आशुतोष वर्मा जिला मिलन प्रमुख अनूप भार्गव विश्व प्रखंड अध्यक्ष राम अकबाल सांड प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार विश्व प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बालेंद्र कुमार राजकुमार गुड्डू राजपाल रामसागर प्रदीप कमलेश दशरथ उत्तम सर्वेश अवधेश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।