*आरएसएस के द्वारा निकाले गये नगर खंड बाल पथ संचलन में 200 से ज्यादा पूर्ण गणवेश धारी बाल स्वयंसेवक पंथ संचलन शामिल रहे*

 

*गगोंह सहारनपुर*

गंगोह आरएसएस द्वारा निकाले गये नगर खंड बाल पथ संचलन में 200 से ज्यादा पूर्ण गणवेश धारी बाल स्वयंसेवक शामिल रहे। नगर भर में पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया।
सर्दी के बावजूद सवेरे दस बजे से पहले ही बाल स्वयंसेवक श्री राम बाग सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में एकत्रित होने शुरु हो गये थे। वहां से भारतमाता व महापुरुषों के चित्र से सुसच्जित वाहन के पीछे चल रहे घोष की ताल पर बाल पथ संचलन निकाला गया। जिसमें बडी संख्या में पूर्ण गणवेशधारी बाल स्वयंसेवक हाथों में दंड लेकर चल रहे थे। नगर कार्यवाह दीपक सैनी व सौरभ अग्रवाल की अगुवाई में चल रहे स्वयंसेवक बेहद आकर्षक लग रहे थे। पथ संचलन का नगर भर में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में नगर पालिका सभासद नीरज अग्रवाल व्यापार मंडल के युवा अध्यक्ष मनोज गोयल वरिष्ठ समाजसेवी रविशंकर गर्ग भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष उमा शर्मा, सोनिया, अनिता सैनी, शाहजादी, सायरा, सुदेश प्रभा, दीपक गर्ग, संदीप तायल, शालू चैधरी, अमरीश चौधरी, अश्वनी शर्मा, अंशुल शर्मा, रुचि मित्तल, अंजलि धार्या, खुशी नागपाल, अशोक ठकराल, मनोज गोयल, रमेश थापा, शशांक गोयल, मुनेश नामदेव, नीरज अग्रवाल आदि शामिल रहे। इससे पूर्व श्री राम बाग सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में एकल गीत के बाद गण गीत हुआ और इसके बाद बौद्धिक आयोजित किया गया। सुभाष जी विभाग बौद्धिक प्रमुख, नरेंद्र कुमार जिला व्यवस्था प्रमुख, यशपाल सिंह सैनी नगर संघ चालक, सुधीर अग्रवाल नगर सह संघ चालक, कुलदीप जी खंड कार्यवाह, दीपक सैनी नगर कार्यवाह, प्रदीप कुमार नगर बौद्धिक प्रमुख, सौरभ अग्रवाल प्रचार प्रमुख, बुद्धि सागर गोस्वामी नगर सेवा प्रमुख आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें