
विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी स्थित बड़ी बगीची समीप जाट समाज के कार्यालय फौजदार हाउस पर भरतपुर रियासत के महाराज रहे महाराजा सूरजमल का 317वां बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए महाराजा सूरजमल समिति के पदाधिकारी प्रमेंद्र फौजदार ने कहा मैं कि भरतपुर के संस्थापक शोर्य,वीरता व पराक्रम के प्रतीक महाराजा सूरजमल के जीते जी अंग्रेज और मुगल भरतपुर के किले पर विजय प्राप्त नहीं कर सके थे। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व शिक्षक थान सिंह, लाखन सिंह,देबू बैंड,राजकुमार दास , यश फौजदार, प्रखर फौजदार, अजीत अग्रवाल , सुरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।