
मनरेगा व आवास संबंधी ग्रामीणों को दी गई जानकारी।
सकरन(सीतापुर)सुधीर सिंह कुम्भाणी; ब्लॉक सकरन क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत नसीरपुर अंदूपुर में वित्तीय वर्ष 2023-24 के विकास कार्यों का हुआ सोशल ऑडिट।ऑडिटर नूर मोहम्मद व उनकी टीम के द्वारा मनरेगा के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला गया साथ ही ग्रामीण आवास योजना संबंधी बारीकियों की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान की।
बैठक में ग्राम प्रधान पूनम सिंह,ग्राम पंचायत सदस्य परमेश्वर,फुलवासा, रजनी देवी,विजय कुमार सहित सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमन देवी के साथ ग्रामीण छोटेलाल,अशोक कुमार,रेवती,कौशल कश्यप,कुलदीप सिंह भी रहे मौजूद।