माननीय प्रधानमंत्री का विजन है कि कृषक की आमदनी दोगुनी हो:- रजनी तिवारी

प्रधानमंत्री का संकल्प समाज के अन्तिम पायदान के व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिलेंःसांसद
06. आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम आगमपुर घुरहई में माननीय उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। माननीय मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कृषि, आगनवाडी, स्वास्थ्य विभाग के स्टालो का निरीक्षण किया गया । माननीय मंत्री जी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का विजन है कि कृषक की आमदनी दोगुनी हो । इसको ध्यान में रखते हुये माननीय प्रधनमंत्री जी द्वारा कई योजनाये संचालित की गई। पी०एम० किसान योजना देकर किसानो का सम्मान बढ़ाया है। तो वहीं उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन व सिलेण्डर देकर महिलाओं का भी सम्मान बढ़ाया गया है। कार्यक्रम में समस्त लोगो को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड मल्लावां के ग्राम भडवल सलेमपुर व भगतपुर सन्तुपुर में माननीय सांसद श्री अशोर रावत जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। माननीय सांसद जी द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई । उनके द्वारा कहा गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा फसल बीमा योजना चलाई गई जिसमें प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानो को उनकी फसल खराब होने की दशा में 72 घंण्टे में क्षतिपूर्ति की धनराशि प्राप्त होती है। कार्यक्रम में समस्त लोगों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गयीं । कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड टडियावा के ग्राम सगरापुर बोझवा में माननीय सांसद श्री जय प्रकाश रावत जी यात्रा कार्यक्रम का स्वागत किया गया। उनके द्वारा ग्राम वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है कि समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को स-समय योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा में जोड़ना है। महिला, किसान, नौजवान के सशक्तीकरण होने पर ही विकसित राष्ट्र का संकल्प पूरा होगा। कार्यक्रम स्थल पर ग्राम प्रधान, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, भाजपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड सण्डीला के ग्राम छनोईया व जाजमऊ में माननीय विधायक श्रीमती अलका अर्कवंशी जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उनके द्वारा कहा गया कि विकसित भारत का संकल्प तभीं पूरा होगा जब किसान, गरीब, नौजवान, महिला आत्मनिर्भर होगी । विकास खण्ड बावन के ग्राम मुजाहिदपुर व रामापुर औलिया में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती जी द्वारा यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। माननीय अध्यक्ष जी द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण भी किया गया। उनके द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम समस्त योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को संतृप्त करने के उद्देश से चलाई जा रही है। इस हेतु समस्त अधिकारी / कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर समस्त पात्र व्यक्तियों को समस्त योजनाओं से लाभान्वित करे। इस मौके पर ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। विकास खण्ड साण्डी के ग्राम तडौरा व छितरामऊ में माननीय ब्लाक प्रमुख श्री अनिल सिंह जी द्वारा यात्रा कार्यकम में प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड सुरसा के ग्राम भलवा व मतुआ विकास खण्ड अहिरोरी के ग्राम अटरा व जासू, विकास खण्ड भरावन के ग्राम कनौरा ऑट व नरोईया में विकास खण्ड बिलग्राम के ग्राम अर्तज बुजुर्ग व बिरनी में, विकास खण्ड माधौगंज के ग्राम बघौडा व बरहस में विकास खण्ड भरखनी के ग्राम लखमापुर व दहिरापुर में विकास खण्ड पिहानी के ग्राम सिदौरिया व सलेमपुर में विकास खण्ड शाहाबाद के ग्राम सराय कमालूद्दीनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित किये गये । जन प्रतिनिधियों/ मुख्य अतिथियों द्वारा कृषि, स्वास्थय, ग्राम्य विकास, आगनबाडी एवं अन्य विभागों द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के स्टाल कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे, जिसमें ग्राम वासियों की एनीमिया की जांच शुगर की जांच, बी०पी० की जांच और अन्य चिकित्सा स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गयीं और निशुल्क दवा भी वितरित की गयीं। माननीय मुख्य अतिथि जन प्रतिनिधियों द्वारा पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी कृषको को प्रमाण पत्र / स्वीकृत पत्र वितरित किये गये विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में कृषि विभाग के कार्मिको द्वारा पीएम किसान योजना के अन्तर्गत ई-केवाईसी भूलेख अंकन, केसीसी एवं नये पंजीकरण मौके पर कराये जा रहे है। कृषकों को श्री अन्न (मिलेट्स) के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गई । मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की जानकारी भी दी गई । कृषको को रबी की फसलों की तकनीकी जानकारी के साथ फसलो की लाइन से रोपाई एवं बुबाई के लिये प्रेरित किया गया । कृषको को प्रमाणित बीजों के बारे में जानकारी दी गई। उपरोक्त कार्यक्रम में आज कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खाद्य आदि विभागों के कर्मचारी /अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: