शल्य चिकित्सा अनुदान के अंतर्गत पात्र दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाए:- एम0पी0 सिंह
हरदोई, आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में दिव्यांगजन हितार्थ के संबंध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दिव्यांग पेंशनार्थियों का आधार सत्यापन का कार्य जल्द पूरा किया जाए। कार्य को ब्लॉकवार अभियान चलाकर पूरा किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमों का गठन किया जाए। बेरा मशीन के क्रय के लिए एक समिति का गठन किया जाए। कृत्रिम एवं सहायक अंग उपकरण के वितरण के लिए दिव्यांगों का चिन्हीकरण किया जाए। उन दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाए जिनको कभी भी कोई उपकरण न मिला हो। दिव्यांगों से ब्लॉकवार अभियान चलाकर आवेदन प्राप्त किये जायें। शल्य चिकित्सा अनुदान के अंतर्गत पात्र दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।