
विष्णु सिकरवार
आगरा। आगामी 25 दिसंबर को पढ़ने वाले तुलसी पूजन दिवस छुट्टियों के चलते स्कूल कॉलेज में शनिवार को ही मनाया गया। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के गांव दुलारा स्थित विमला देवी कन्या इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने तुलसी पूजन दिवस मनाया। इस दौरान विद्यालय के प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने तुलसी के पौधे की महत्ता बताते हुए कहा कि सनातन धर्म में तुलसी की पूजा करना बहुत ही शुभ माना जाता है, कुछ महिला पुरुष तो प्रातः तुलसी के पौधे में जल देने के पश्चात ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्र समेत अभिषेक फौजदार ,शिक्षक तारेस शर्मा ,कृष्ण चंद्र रावत , राम सिंह, होला पहलवान, रामनिवास फौजदार ,छोटू पंडित समेत कई लोग मौजूद रहे।