
विष्णु सिकरवार
आगरा। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती शनिवार को बड़ी बगीची फतेहपुर सीकरी समीप जाट समाज के कार्यालय फौजदार हाउस पर मनाई गई। इस दौरान ग्रामीण और किसानों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पधारे पूर्व सरपंच बच्चू सिंह सोलंकी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन पर पर्यंत किसान हितों के लिए काम किया, देश में किसानों की पहचान बनाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रमेन्द्र फौजदार ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का कहना था कि किसान संपन्न होगा तो देश संपन्न होगा देश खुशहाल होगा। इस दौरान प्रमुख रूप से लखन सिंह उन्देरा, भूरी सिंह भगत, यश फौजदार ,हर्ष फौजदार, धर्म सिंह राजोरा, हरि शंकर गर्ग ,जीतू गर्ग ,मोहित अग्रवाल ,अजीत अग्रवाल, विष्णु समेत कई लोग मौजूद है।