
मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा के ग्राम बेलंदापुर निवासी बेचेलाल ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उन्होंने गांव के ही निवासी लालजी पुत्र श्रीपाल से कृषि भूमि का बैनामा अपनी पत्नी राम कुमारी के नाम कराया था । जिसका दाखिल खारिज उनकी पत्नी के नाम हो चुका हैं । परंतु सह खातेदार बैनामा भूमि पर कब्जा नहीं दे रहे हैं । पीड़ित व्यक्ति ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर बैनामा भूमि पर कब्जा दिलाए जाने की मांग की हैं ।