मिश्रित सीतापुर / केंद्र सरकार व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल यात्रा का आयोजन शुरू किया गया है । यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू हुई है । और 25 जनवरी तक चलती रहेगी । आज विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत पनाहनगर व गोहिलारी में विकसित भारत संकल्प पहुंच गई है । ग्राम पंचायत पनाहनगर में सांसद प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार नंद , पूर्व गन्ना चेयर मैन रामगढ चीनी मिल यतीन्द्र अवस्थी , प्रधान ज्ञानेन्द्र यादव , भाजपा कार्यकर्ता कमलाकांत मिश्र , ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार के नेत्रत्व में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ । वही ग्राम पंचायत गोहिलारी में ग्राम प्रधान मन्नू देवी , एडिओएजी शिवरतन , ग्राम विकास अधिकारी हरीश कुमार रोजगार सेवक सुनील कुमार के नेत्रत्व में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ । आयोजित कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन व्दारा संचालित महत्वांकाक्षी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी । तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रमांण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर कृषि विभाग के टीए , वीटीएम / एटीएम , शिक्षा विभाग , पंचायत विभाग , आंगनबाड़ी , रोजगार सेवक , पंचायत सहायक , समूह सखी , आशाबहू , कोटेदार आदि उपस्थित रहे ।