
संवाददाता
महमूदाबाद सीतापुर
ब्लाक रामपुर मथुरा की ग्राम पंचायत चांदपुर फरीदपुर पंचायत भवन में आज दिनाँक 17/12/23को बैठक कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भाजपा मण्डल अध्यक्ष पैतेपुर डी पी सिंह ने अन गिनत उपलब्धियां गिनाई और यह भी बताया की कोरोना कॉल में भी सरकार ने जनता को मुफ्त राशन देकर समस्याओं का समाधान किया इस बार भी 2024 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे प्रधान मंत्री भारी संख्या में आई जनता को बताया की पहली यह सरकार है जो गरीबों के लिए कार्य करती है बिना भेद भाव सबका साथ सबका विकास प्रधान मंत्री आवास जो वर्षो से झोपड़ी में रहते थे आज उन्हें छत मिलने से खुशी है चेहरे पर किसानों को सम्मान निधि मिल रही है 5 लाख तक मुफ्त इलाज भाजपा सरकार में मिल रहा है गांव में घर घर जल संसाधन पहुंचाने का कार्य रही हैं सरकार रोड नाली खड़ंजे आदि घर घर शौचालय बना जिससे महिलाए बाहर शौच के लिए न जाए महिलाए सुरक्षित रहे बेटी बचाव बेटी पढ़ाव का नारा भी इसी सरकार ने दिया विकसित भारत संकल्प यात्रा में गांव गांव दिखाया और बताया जा रहा है की यही भाजपा सरकार है जो विकास कार्यों को महत्व दे रही है दिव्यांग वृद्धा पेंशन योजना भी मिल रही समय से भरी संख्या में आए ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो को संबोधित किया मंडल अध्यक्ष ने जो लोग इन सभी सरकार की योजनाओ से वांछित है उनको बताया गया की कैसे आप सरकार की योजनाओ को प्राप्त कर सकते है गरीब के बच्चो को निशुल्क दवा शिक्षा देने का भी कार्य कर रहे ताकि हर गरीब का बच्चा पढ़ लिख सके स्कूल में खाना कपड़ा जूते बैग किताबे आदि मुहैया करा रही है जिससे बिना शिक्षा के कोई भी बच्चा अनपढ़ न रहे ग्राम विकासअधिकारी रामस्वरूप की मौजूदगी में कार्यकर्म किया गया सरकार की योजनाओं को हर पात्र गरीब मजदूर किसान को मिल सके अहम भूमिका निभाने में सहयोग करते नजर आते एक भी बताया घर घर निशुल्क बिजली निशुल्क उज्वलायोजना महिलाओ को धुआमुक्त किया राशन दे रही सरकार बहुत सारी उपलब्धियों को गिनाया ग्राम प्रधान चांदपुर फरीदपुर रीता वर्मा प्रतिनिधि परदीप कुमार वर्मा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महिमापुर बखारी मुजीमुर्राहमान,रुदायन प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार , सहरा नानकारी प्रधान प्रतिधिनि मोहमद साबिर ,अखिलेश कुमार स्वस्थ विभाग , अयूब खाद रसद विभाग, प्रमोद कुमार कृषि विभाग, रंजना लेखपाल राजस्व विभाग , आदि भारी संख्या में महिलाएं पहुंची और ग्रामीण क्षेत्रों से लोगो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया रामपुर मथुरा क्षेत्र से कई ग्राम पंचायत के कोटेदार भी उपस्थित रहे।