
विष्णु सिकरवार
आगरा। ताजनगरी आगरा में शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत फतेहपुर सीकरी रासा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा शनिवार को सीकरी के ऐतिहासिक स्मारकों का भ्रमण कराया जहां छात्र-छात्राओं ने सीकरी के स्मारकों की ऐतिहासिक जानकारी शिक्षकों व गाइडों द्वारा प्राप्त की। दुलारा रोड़ स्थित रास्ता इंटरनेशनल स्कूल की छात्र-छात्राओं ने आज पछरा स्मारकों में दीवाने आम, दीवाने खास ,पंच महल,,जोधाबाई का महल समेत आदि जगहों पर ले जाया गया यहां पर बच्चों ने अपनी विरासतों के बारे में जाना और वहां के बगीचों में घूम घूम कर एक अच्छा अनुभव प्राप्त किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के साथ सहायक पुरातात्विक संरक्षण विभाग दिलीप कुमार , मदन मोहन वाइस चेयरमेन रिशु अग्रवाल प्रधानाचार्य रूपेश श्रीवास्तव, नवीन वर्मा स्कूल की टीचर्स समेत कई मौजूद रहे।