
तेजतर्रार जवाज़ एसओ राजीव कुमार को थाना अध्यक्ष बनाया गया
विष्णु सिकरवार
आगरा। शराब कांड फिरोजाबाद विजिलेंस टीम में दोषी पाए गए दो इंस्पेक्टर आबकारी विभाग के अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों सहित 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आगरा के साइबर थाने पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कमिश्नर ने मुकदमा दर्ज होते ही थाना अध्यक्ष बरहन को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह पर राजीव सोलंकी को थाना अध्यक्ष बनाया गया। मामला फिरोजाबाद के खैरगढ़ थाने क्षेत्र का था यहां 17 नवंबर 2020 दीपावली के दिन जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई थी। मौत होने के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना अध्यक्ष एवं एसओजी टीम को निलंबित कर दिया गया था। सभी पर शराब माफिया से मिली भगत करते हुए महीनेदारी के आरोप लगे थे उसके बाद छः मार्च 2021 को शासन द्वारा बिजलीलेंस टीम आगरा इकाई को जांच सौंप गई सभी की जांच चल रही थी। आगरा के बरहन थाने के थाना अध्यक्ष कुलदीप सिंह उस समय एसओजी प्रभारी थे। अभी दूसरे दरोगा खैरगढ़ थाने के थाना अध्यक्ष मुस्तकीम अली मथुरा के फरह थाने में तैनात है। उस समय उनके द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। बिजली लेंस टीम की जांच द्वारा तत्कालीन थाना अध्यक्ष मुस्तकीम अली एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह दरोगा विजैन सिंह बीट आरक्षी संजीव कुमार आबकारी इंस्पेक्टर राजकुमार की मिली भगत होने के कारण शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई और जहरीली शराब से लोगों की जान चली गई। एसओजी प्रभारी रहे कुलदीप सिंह को शराब माफिया विवेक उर्फ विजय के भाई विनय से नजदीकी संबंध थे विजय के संबंध अनुज यादव से थे जो शराब माफिया था शराब की तस्करी करता था। उन्हीं के माध्यम से एसओजी प्रभारी एवं टीम कांस्टेबल को महीनेदारी पहुंचती थी। लेनदेन की पुष्टि उस समय क्षेत्राधिकार अपराध द्वारा भी अपने कागजातों में की गई थी। विजिलेंस इंस्पेक्टर दुष्यंत कुमार तिवारी द्वारा आगरा मैं सभी के खिलाफ अपराध भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही पुलिस कमिश्नर द्वारा थाना अध्यक्ष बरहन कुलदीप सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह पर तेजतर्रार व जवाज़ एसओ राजीव सोलंकी को थाना अध्यक्ष बनाया गया है।