
.
*हरदोई* बेसिक शिक्षा विभाग ने 242 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने के लिए मुख्यालय से 3.21 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने की मांग की है। जनपद में करीब 3400 से अधिक उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें से 19 ब्लाकों के दो सैकड़ा से अधिक स्कूल बिजली की रोशनी से वंचित हैं। यहां विद्युतीकरण कराने के लिए स्टीमेट तैयार कर राज्य परियोजना कार्यालय भेजा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि विभागीय स्तर से बजट आवंटन की मांग की गई है। धनराशि आते ही बिजली विभाग को मुहैया कराकर स्कूलों में बिजली कनेक्शन कराने का प्रयास किया जाएगा। विद्युतीकरण कराने के लिए स्टीमेट कर लागत का आंकलन बिजली विभाग ने ही किया है।