
टाड़ियांवां ब्लॉक के अंर्तगत ग्राम पंचायत पुरवा देवरिया में ग्राम पंचायत की बंजर भूमि गाटा संख्या -5,7, 9 सड़क पर लगे हरे पेड़ों का रात्रि में हो रहा है अवैध कटान किया जा रहा है जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो कुछ समय के लिए कटान बंद कर दिया गया है लेकिन रात्रि में पुनः अवैध रूप से कटान जारी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन ग्रामीणों के द्वारा जब समस्या का समाधान नहीं हो सका है तो उन्होंने ग्राम प्रधान को तत्काल सूचना दी लेकिन प्रधान द्वारा सूचना प्राप्त होने पर मौके पर जाकर सूचना स्थल पर पहुंचने पर लेखपाल ने जानकारी की और कानून गो को भी लिखित सूचना और मौखिक जानकारी दी गई साथ में पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई लगभग 250 हरे पेड़ों में से लगभग 150 पेड़ों का अवैध कटान हो चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन और राजस्व कर्मियों लेखपाल,न्यायब तहसीलदार, को सूचना देने के उपरांत किसी प्रकार की समस्या का समाधान नहीं हो सका है और न ही इस प्रकरण में गंभीरता से कोई विधिक कार्यवाही हो सकी है जिससे ग्राम पंचायत प्रधान पुरवा देवरिया अरविंद कुमार और ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को पुनः सूचना देने के उपरांत भी किसी प्रकार से समस्या का समाधान नहीं हो सका है और ग्रामीणों ने प्रशासन से विधिक जांच कराकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है l और तत्काल अवैध हरें पेंडों के कटान को रोका जाए l