ऑपरेशन दृष्टि” के तहत रायबरेली पुलिस को व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों द्वारा 40 कैमरे उपलब्ध कराए गए

 

 

अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में “ऑपरेशन दृष्टि” चलाया जा रहा है जिसके तहत शहरों एवं गांवों के मुख्य स्थानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगवाए जा रहे हैं जिससे प्रत्येक आपराधिक गतिविधी एवं अपराधियों पर सर्तक दृष्टी रखी जा सके।
आज को रायबरेली शहर क्षेत्र के व्यापारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने पुलिस कार्यालय रायबरेली आकर पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्री आलोक प्रियदर्शी से मुलाकात की तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित सिंह के नेतृत्व में रायबरेली पुलिस के सहयोगार्थ 40 स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे सौंपे गए हैं । सभी सीसीटीवी कैमरे हाईटेक और नाइट विजन युक्त हैं जिनकी सहायता से आपराधिक गतिविधियों और अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। रायबरेली पुलिस को सौंपे गए सभी 40 सीसीटीवी कैमरे शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्थापित किए जायेंगे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी महराजगंज श्री यादवेन्द्र बहादुर पाल,क्षेत्राधिकारी श्री इन्द्रपाल सिंह,क्षेत्राधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आपरेशन दृष्टि के तहत रायबरेली पुलिस जनपदवासियों की सुरक्षा में अब तक करीब 8000 सीसीटीवी कैमरे लगवा चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: