प्रतापगढ़ / जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय प्रतापगढ़ परिसर में दिनांक 12 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की कम्पनियों क्रमशः बजाज कैपिटल इन्श्योरेन्स ब्रोकिंग लिमिटेड द्वारा जनपद प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, प्रयागराज में सेल्स एक्ीक्यूटिव के पद पर एवं एलआईसी ऑफ इण्डिया द्वारा प्रतापगढ़ में इन्श्योरेन्स एडवाइजर के पद पर बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में अपने साथ पंजीयन प्रपत्र, मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, सी0वी0 एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सम्मिलित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।