
विष्णु सिकरवार
आगरा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस सोमवार की सुबह एत्मादपुर के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार पंद्रह यात्रियों को चोटें आईं। घायलों को पुलिस ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बताया गया है कि ड्राइवर और कंडक्टर के बीच हुए विवाद होने और इस दौरान ड्राइवर का ध्यान भटकने से यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। आगरा फोर्ट डिपो से सुबह रोडवेज बस बरेली जा रही थी।
बस एत्मादपुर नगला धरमजीत पहुंची थी। बस में सवार एक महिला यात्री का कहना था कि ड्राइवर के कुछ रिश्तेदार बस में आकर बैठ गए थे। कंडक्टर यात्रियों की टिकट बना रहे थे। इसी बीच ड्राइवर ने अपने रिश्तेदारों की टिकट नहीं बनाने की बात कही। मगर कंडक्टर ने कहा कि रिश्तेदार हो या कोई हो, ये कोई प्राइवेट बस नहीं है। चेकिंग हुई तो कोई छोड़ेगा नहीं। टिकट तो बनानी पड़ेगी।
इसी बात को लेकर ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए ही बहस करने लगा। इतने में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। बस पलटने पर सवारियां एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़ीं। कई लोग चोटिल हो गए। उन्हें थाना एत्मादपुर पुलिस ने सीएचसी पर भर्ती कराया।
इस बारे में एआरएम आगरा फोर्ट आरएस चौधरी का कहना है कि ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई थी। इसके बाद बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। किसी यात्री को चोट नहीं आयी। सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना कर दिया गया।