
मिश्रित सीतापुर / प्रदेश शासन द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित समांधान हेतु चलाए जा रहे तहसील समांधान दिवस के अंतर्गत आज तहसील मिश्रित में राजस्व विभाग की 26 पुलिस विभाग की 27 विकास विभाग की 2 सप्लाई विभाग की 2 विद्युत विभाग की 1 नगर पालिका की 1 शिकायतें मौके पर कुल 39 सिकायतें प्राप्त हुुई । जिसमें 6 सिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया ।