मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रिख कि ग्राम पंचायत आंट व तेलियानी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया । आयोजित कार्यक्रम में योजनाओं का लाभ लेने संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई । कार्यक्रम में आए लोगों की समस्याओं का समांधान करने का प्रयास भी किया गया । इस मौके पर उपजिलाधिकारी आजय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में बीडीओ प्रवीन जीत , समांज कल्याण अधिकारी अमिताभ वर्मा, सचिव धीरेंद्र कुमार नंद ,समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में सभी योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया जिससे ग्रामीण के लोगों को जानकारी मिल सके और योजनाओं का लाभ भी उठा सकें । पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।